155 वित्तरहित शिक्षकों पर एफआइआर, 124 नियोजित शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई

बेगूसराय। जिला शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से बड़ी संख्या में वित्तरहित और नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई की है। इस बार जहां 155 वित्तरहित शिक्षकों पर एफआइआर का आदेश दे दिया है तो वहीं प्रथम पार प्रारंभिक स्कूलों के 124 नियोजित शिक्षकों को निलंबित करने के लिए नियोजित इकाईयों को पत्र भेजा है।

जिला शिक्षा विभाग के अनुसार शहर के ओमर बालिका उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर योगदान नहीं करने वाले 155 वित्तरहित शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर का आदेश दिया गया है। जबकि शहर के बीपी के दोनों केंद्रों सहित ओमर बालिका उच्च विद्यालय एवं एसबीएसएस को-आपरेटिव कॉलेज मूल्यांकन केंद्रों पर मार्क पोस्टिग के लिए तैनात किए गए प्रारंभिक स्कूलों के 124 शिक्षकों को निलंबित करने के लिए नियोजित इकाईयों से अनुशंसा की गई है। डीईओ देवेंद्र कुमार झा के अनुसार चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 28, साहेबपुर कमाल प्रखंड के 28, नावकोठी प्रखंड के 24, बखरी प्रखंड के 17, छौड़ाही के 11 एवं बेगूसराय प्रखंड के 11 प्रारंभिक स्तर के नियोजित शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है। इस्तीफा देने के बाद भी निलंबित हुए शिक्षक
बेगूसराय में अपहृत युवक की गोली मार हत्या यह भी पढ़ें
जागरण संवाददाता, बेगूसराय : शिक्षकों की हड़ताल से दबाव में आया शिक्षा विभाग लगातार शिक्षकों पर जैसे-तैसे कार्रवाई करने में व्यस्त है। दुनिया छोड़ चुके शिक्षकों से लेकर इस्तीफा देने वाले तक शिक्षकों पर कार्रवाई कर रहा है। एक बार फिर से बलिया नगर पंचायत नियोजन इकाई से एक ऐसे शिक्षक को निलंबित करने का फरमान जारी हुआ है जो करीब छह माह पूर्व ही अपने पद से इस्तीफा देकर टीएनबी कॉलेज भागलपुर में शिक्षक के पद पर योगदान कर चुके हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस्तीफा देने वाले शिक्षक की पहचान देवाशीष कुमार हैं। यह एसएएस हाईस्कूल बलिया में कार्यरत थे। परंतु, इन्होंने अक्टूबर 2019 में ही अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। उसके बाद भी शिक्षा विभाग ने उनकी ड्यूटी इंटर के मूल्यांकन कार्य में लगा दी थी और ज्वाइन नहीं करने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। नियोजन इकाई से बाहर जाकर कर दिया निलंबित
जागरण संवाददाता, बेगूसराय : शिक्षकों पर की जा रही कार्रवाई के दौरान एक और बड़ी खामी उभर कर सामने आई है। नियोजित इकाइयों को नियोजित शिक्षकों को निलंबित करने का अधिकार है। परंतु, बलिया नगर पंचायत की नियोजित इकाई ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाते हुए तीन शिक्षकों को निलंबित करने का फरमान जारी किया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव मो. सलीम ने बताया कि बड़ी बलिया का जीडीआर प्लस टू स्कूल जिला परिषद नियोजन इकाई में आता है। परंतु, बलिया नियोजन इकाई द्वारा यहां शिक्षिका नूतन कुमारी और नेहा कुमारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है, जो इस नियोजन इकाई के सीमा क्षेत्र से बाहर है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार