कल से सात मार्च तक श्याम मंदिर में होगा रंग-रंगीला फाल्गुन मेला

भक्तजन गोशाला के प्रांगण से खाटू वाले श्याम प्रभु की शोभा यात्रा निकालेंगे कल संवाद सहयोगी, लखीसराय : स्थानीय श्याम मंदिर में पांच से सात मार्च तक रंग-रंगीला फाल्गुन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री राजेश हरितवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि पांच मार्च को श्याम भक्त गोशाला पहुंचकर गो माता को खिलाएंगे। इसके बाद भक्तजन गोशाला के प्रांगण से खाटू वाले श्याम प्रभु की शोभा यात्रा निकालेंगे। इस दौरान भक्त अपने हाथ में ध्वजा लेकर शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमण करते हुए श्याम मंदिर पहुंचकर ध्वजा बाबा को अर्पित करेंगे। शोभा यात्रा में रथ शामिल होगा। झारखंड के कलाकार प्रभु श्याम की अगुआनी करेंगे। उड़ीसा के कलाकार झांकी निकालेंगे। वृंदावन के कलाकार द्वारा रासलीला किया जाएगा। राजस्थानी समाज के साथ-साथ स्थानीय लोग भी श्याम की होली में रंगेंगे। 06 मार्च को बाबा का फूलों से श्रृंगार करते हुए छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसके अलावा ज्योत जागरण कर कोलकता एवं राजस्थान के कलाकारों द्वारा भजन गाया जाएगा। 07 मार्च को खीर एवं चूरमा का प्रसाद वितरण एवं ज्योत जागरण होगा। 10 मार्च को श्याम मंदिर में होली का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विजय बंका, संस्थापक बजरंग लाल शर्मा, अशोक राजगढि़या, अनिल शर्मा, प्रदीप चौधरी, सतीश बंका, श्रवण संभालिया, अनुज बंका, मनीष शर्मा आदि जोर-शोर से जुटे हुए हैं।

तालाबों को करें संरक्षित, सौर ऊर्जा का करें इस्तेमाल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार