संपूर्ण मानव जीवन को जल, जीवन-हरियाली का लाभ

अरवल : जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर जिले के लोगो को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत मंगलवार को सवेरे जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी के नेतृत्व में शहर में पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा के जरिए लोगों को जलजीवन हरियाली के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया । मोर मुकट प्राइवेट मार्केटिग लिमिटेड के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी के साथ ही गोपनीय पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन तथा सुभाष सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया। मंच का संचालन शिक्षक अरुण कुमार ने किया।

तामसी भोजन व पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव के कारण हो रही अशांति यह भी पढ़ें
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना से किसी एक व्यक्ति को नही है बल्कि इसका लाभ धरती पर रहने वाले सभी जीव जंतु के और संपूर्ण मानव जीवन को मिलता है । पर्यावरण परिवर्तन के कारण हाल ही में इस जिले को बाढ़ और सुखाड़ का सामना करना पड़ा है। इसके कारण सभी लोग प्रभावित हुए हैं। पर्यावरण परिवर्तन को रोकने के लिए सभी लोगों को कदम से कदम मिला कर चलना होगा। उनके द्वारा सभी लोगों को वृक्ष, तालाब तथा नदियों को संरक्षित करने के लिए संकल्पित भावना से कार्य करने के लिए आह्वान किया गया। उन्होंने मोर मुकट मार्केटिग प्राइवेट लिमिटेड को आयोजन में सहयोग करने के लिए बधाई देते हुए बालू का उठाव नियम के दायरे में करने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की भी बात कही। डीएम द्वारा जिले में 2.50 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य पूरा करने का आह्वान किया। पौधे जब तक वृक्ष कस रूप नहीं ले तब तक देखभाल करने पर बल दिया। मौके पर मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधे का वितरण किया गया। पहला पौधा देवेंद्र कुमार को भेंट किया गया। कार्यक्रम में पांच हजार फलदार वृक्ष के पौधे बांटे गए। मौके पर गोपनीय शाखा पदाधिकारी राकेश रंजन, मुखिया रविद्र सिंह ,रामेश्वर चौधरी तथा सुभाष चंद्र यादव ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार