एनएच 101 पर बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत

गोपालगंज : महम्मदपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव के समीप एनएच 101 पर एक बाइक की चपेट में आने से साइकि सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे के बाद घायल महिला को स्वजन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत नाजुक देख उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर के एक अस्पताल में सोमवार की रात घायल महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह हाईवे को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण बाइक चालक को गिरफ्तार करने तथा मृतक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। चार घंटे तक हाईवे जाम करने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविद कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।

चिकित्सक की पत्नी ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि मझवलिया गांव निवासी नरसिंह साह अपनी पत्नी लालती देवी के साथ साइकिल से बाजार जा रहे थे। तभी ये लोग एनएच 101 को साइकिल से पार कर रहे थे कि तभी तेज गति से जा रही एक बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दिया। इस हादसे में सड़़क पर गिर जाने से लालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे स्वजनों के साथ महिला के पति उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर के एक अस्पताल में घायल लालती देवी की सोमवार की रात मौत हो गई। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह महिला का शव गांव लाए जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रख कर हाईवे को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण मृतक के स्वजन को मुआवाज देने तथा बाइक चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। चार घंटे तक हाईवे जाम कर दिए जाने से सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीओ व बीडीओ ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद बाइक सवार फरार हो गया। मृतका के स्वजन को बयान दर्ज कर पुलिस फरार बाइक चालक के बारे में पता लगा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार