शराब आपूर्ति की हैंडलर बनी महिला गिरफ्तार

बक्सर : शराबबंदी के बाद शराब की होम डिलीवरी के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी पुलिस को झांसा देने के लिए तस्कर महिलाओं का सहारा ले रहे हैं और हैंडलर के रूप में उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। मंगलवार को ऐसे ही पुलिस ने जांच के क्रम में कोर्ट के सामने से एक महिला को शराब लेकर जाते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में पता चला कि शराब के साथ गिरफ्तार महिला किसी के घर शराब की बोतलें पहुंचाने जा रही थी कि इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया।

नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की गश्ती गाड़ी कोर्ट मार्ग से होते हुए जा रही थी। कि तभी हाथ में झोला लिए एक महिला पुलिस से नजरें चुराती नजर आई। महिला को संदेहास्पद पाते हुए उसे रोककर झोले की तलाशी ली गई तो 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। महिला की पहचान सोहनीपट्टी निवासी उषा बेगम पति मौला रजक के रूप में की गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि इसी तरह शराब की बोतलें लोगों के घर तक पहुंचाकर उसे कुछ पैसे मिल जाते हैं। मामले में महिला को जेल भेज दिया गया।
ठोरा से अपलिफ्ट कर नहर में छोड़ा जाएगा पानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार