सिपाही भर्ती परीक्षा में वीक्षक को विभाग असमंजस में

बक्सर : 8 मार्च रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है। इसके लिए जिले में 29 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। दूसरी तरफ प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस परिस्थिति में वीक्षक को लेकर विभाग असमंजस में पड़ा हुआ है।

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर गुरूवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी अमन समीर एवं आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा केन्द्राधीक्षकोंएवं पीरक्षा ड्यूटी में लगे दंडाधिकारियोंको संबोधित करेंगे। इस दौरान उन्हें परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही परीक्षा की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। बहरहाल, जो भी हो फिलहाल विभाग को इसकी चिता सता रही है कि वीक्षक कहां से लाए जाएं। जाहिर सी बात है शिक्षक इन दिनों हड़ताल पर चल रहे हैं। यहां तक इंटरमीडिएट के मूल्यांकन में भी सभी ने योगदान नहीं किया है, जिसके कारण विभाग को कार्रवाई तक करनी पड़ गई। ऐसे में यह सवाल विभाग को कौंध रहा है कि वीक्षक की व्यवस्था कहां से की जाए। इस संबंध में पूछे जाने पर नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर विभाग ने एक अधिकारी ने भी बताया कि विभाग को इसकी चिता सता रही है कि वीक्षकों का इंतजाम कहां से किया जाए। वैसे उस दिन रविवार होने के कारण इसकी व्यवस्था शिक्षकों से ही कर लिए जाने की उम्मीद भी जताई जा रही है। बहरहाल, यह देखने वाली बात होगी कि शिक्षकों के हड़ताल के बीच विभाग या प्रशासनिक अमला वीक्षकों की व्यवस्था कहां से करता है।
हड़ताल का साइड इफेक्ट, नहीं हुई नवमी की वार्षिक परीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार