लगातार हो रहे वारदात से लोगों में दहशत

सहरसा। प्रखंड में बेखौफ बदमाशों द्वारा एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देने से इलाके के लोग डरे हुए हैं। बीते 15 दिनों के अंदर हुए कई घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। बावजूद संबंधित थाना पुलिस अपराधियों को पकड़ने की जगह मामले की छानबीन में ही जुटी हुई है।

मालूम हो कि पहली घटना बीते 18 फरवरी को हथियार बंद अपराधियों ने कोपा पंचायत के मौरा गांव निवासी सेवानिवृत्त सैनिक 45 वर्षीय नारद महतो को माली- खाड़ा मुख्य सड़क में भस्ती पुल के समीप गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर गाड़ी लूट फरार हो गये थे। बाद में इलाज के दौरान नारद महतो की मौत हो गई थी। 27 फरवरी को बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव से अज्ञात चोरों द्वारा सनोज मंडल के बथान पर बंधे आठ मवेशियों की चोरी कर ली गई थी। इस मामले में पीड़ित पशुपालक के आवेदन पर 02 मार्च को संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। तीसरी घटना बराही गांव निवासी 45 वर्षीय सुमन कुमार सिंह की बेखौफ बदमाशों द्वारा गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसका शव 02 मार्च को मृतक के ही बगीचे में पाया गया था तथा शव के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया था। इस तरह मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित उसके पैतृक बगीचे में हुई हत्या से लोगों में दहशत है। वहीं बसनही थाना क्षेत्र के मोकमा गांव की है जहाँ 02 मार्च की रात हथियारबंद दर्जनों बदमाशों ने दो सगे भाई मोकमा वार्ड नं 09 निवासी रौशन यादव व अमित यादव के परिवार के सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना दो लाख पांच हजार रुपए नगदी, करीब सात लाख रुपए के जेवरात व लूट लिया। इस मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
हस्तचालित रिक्शा वितरित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार