पति गायब, पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मधुबनी। नगर थाना में अलग-अलग घटनाओं को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक महिला ने अपने पति के गायब होने तो एक कनीय विद्युत अभियंता ने बिजली चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक व्यक्ति के खिलाफ नशे की हालत में मारपीट करने तथा घर में आग लगा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अरेर थाना क्षेत्र के जमुआरी गांव निवासी लीला देवी ने पति संजीवन चौधरी के बीते 27 फरवरी से ही गायब रहने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने उल्लेख की है कि 27 फरवरी को पति संजीवन चौधरी उनके भाई से मिलने के लिए मधुबनी स्थित उनके दुकान पर गए थे। वहां करीब दो घंटा ठहरे। इस दौरान नाश्ता किया और घरेलू सामान को लेकर आपस में बातचीत भी की। इसके बाद वहां से वापस अपने घर के लिए चले, लेकिन घर नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं सलेमपुर निवासी मो. फिरोज ने अपने ही गांव के मो. आलमगीर के विरुद्ध नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने उल्लेख किया है कि आलमगीर नशे की हालत में उनके साथ मारपीट किया। ग्रामीण मो. मोख्तार के घर में आग भी लगा दिया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। नशे की हालत में ही आलमगीर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आमलगीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक रंजन ने माथासागर, भौआड़ा निवासी राम उदगार यादव के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप में नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि जब छापेमारी दल उनके आवासीय परिसर में पहुंचा तो पाया कि मीटर के मेन तार को काटकर अनधिकृत रुप से सीधे विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहा है। उनके द्वारा बिजली चोरी करने से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 56,319 रुपये की क्षति हुई। जबकि पहले से ही उन पर 90,400 रुपये बकाया था। इस प्रकार उनसे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को कुल 1,46,719 रुपये की क्षति हुई है।

सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की होगी संपत्ति जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार