वुहान टू बक्सर वाया खाड़ी देश कोरोना का खतरा

बक्सर : कोरोना इन बक्सर वाया वुहान फ्रॉम खाड़ी देश.! खाड़ी देश से कोरोना ने बक्सर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, स्वास्थ्य महकमा इससे पूरी तरह इनकार कर रहा है और एहतियात के तौर पर संबंधित व्यक्ति पर नजर रखने की बात कर रहा है। लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि अगले एक सप्ताह के भीतर होली के शुभ अवसर पर भारत के विभिन्न प्रांतों एवं देश से बाहर रहकर जीविकोपार्जन करने वाले भी बक्सर आने वाले हैं।

ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बाहर से कोरोना का वायरस लेकर आता है तो इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट पर रहने की जरूरत है। क्योंकि, होली जैसे अवसरों पर गांव आने वालों की लंबी तादाद रहती है और वे देश के विभिन्न प्रांत तथा विदेश से भी आते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ.उषा किरण वर्मा के मीटिग में होने के कारण उनका पक्ष नहीं प्राप्त हो सका। हालांकि, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ.सुशील गौतम ने बताया कि वैसे लोगों पर नजर रखी जा रही है जो होली जैसे अवसर पर जिले में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी पूरी व्यवस्था की गई है कि बाहर से आने वालों की जांच हो और उसके बाद ही उन्हें गांव या घर जाने को मिले। जबकि, जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत कोचाढ़ी आए इस युवक को ही लें तो बताया जाता है कि विभाग को उसके बारे में पटना से जानकारी मिली, जिसके उपरांत उसकी जांच के लिए चिकित्सकों की टीम को वहां भेजा गया और उसे 28 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई। बहरहाल, जो भी हो विभाग ने सदर अस्पताल में पृथक वार्ड बना इसकी तैयारी कर ली है। लेकिन, जानकारों का कहना है कि विभाग को और सतर्क रहना होगा। तभी वह ऐसे मामलों से निपट सकता है।
हड़ताल का साइड इफेक्ट, नहीं हुई नवमी की वार्षिक परीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार