सुरक्षा के नियमों का पालन करने से ही सुरक्षित रहेगी जिदगी

नवीनगर के बीआरबीसीएल बिजली परियोजना में बुधवार को सुरक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना के महाप्रबंधक रवि प्रकाश ने झंडोत्तोलन कर किया। उद्घाटन के बाद परियोजना के सुरक्षाकर्मियों एवं परियोजना में कार्यरत कर्मियों को सुरक्षा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि सुरक्षा के नियमों का पालन करने से ही जिदगी सुरक्षित रहेगी। दुर्घटना से देर भली और सावधानी हटी दुर्घटना घटी का श्लोगन बताते हुए कहा कि दोनों श्लोगन मानव की जिदगी में सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। कहा कि स्वयं सुरक्षाकर अपने जीवन के अलावा स्वजनों के जीवन के लिए भी जरूरी है। सुरक्षा के नियमों को बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति के परिवार का दायित्व स्वयं के ऊपर निर्भर करता है। जीवन को अमूल्य बताते हुए कहा कि कार्य करने से पहले उससे जुड़े खतरे के बारे में जानकारी प्राप्त करना जरूरी होता है। इससे असुरक्षित जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। महाप्रबंधक ने कहा कि एक घटना का विश्लेषण कर दूसरे घटना को रोका जा सकता है। हर व्यक्ति को सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए और जीवन की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए। सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने की बात कही। परियोजना में दुर्घटना मामले मे जीरो टालरेंस अपनाने की बात कही। अपर महाप्रबंधक अशोक चटर्जी, बीएस राव, एके श्रीवास्तव, एए प्रसाद,सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट डीके मिश्रा समेत परियोजना के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक सुरक्षा एमोहंती एवं उप महाप्रबंधक एसके गुप्ता ने किया। वार्षिक सुरक्षा संबधित गतिविधियों को बताया गया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक सुरक्षा शैलेंद्र कुमार ने किया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार