आधी रात अस्पताल पहुंचा रक्तवीर, खून दे बचाई दो जान

जहानाबाद : खून के लिए किसी की जान नहीं जाए इसका बीड़ा रक्तवीर ने उठाया है। जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती महिला के लिए मंगलवार की आधी रात एक रक्तवीर पहुंचकर खून देकर दो जान बचा ली। महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान रक्तवीर ऋषभ के कारण बच गई।

सदर अस्पताल में प्रसूति वार्ड में भर्ती मधु कुमारी की जान खतरे में थी। डॉक्टर की सलाह पर ऑपरेशन करना अनिवार्य था। शरीर में खून की कमी के कारण ऑपरेशन का जोखिम उठाना था। प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को एबी पॉजेटिव खून की दरकार थी जो स्थानीय ब्लड बैंक में सुलभ नहीं था। मधु की नाजुक हाल किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और रक्तवीर आधी रात अस्पताल पहुंच गया। रक्त सेवा से जुड़े सदस्यों को जब जानकारी मिलते ही वांछित रक्त गु्रप के सदस्य तैयार हो गए। रक्त सेवा के अध्यक्ष रजनीश कुमार विकु, नवीन शंकर समेत अन्य सदस्य इस ग्रुप के रक्त डोनर की तलाश में थे। तब सूचना मिली की रक्तवीर अस्पताल में पहुंच गया है। पहले अमिताभ प्रियदर्शी ने रक्तदान की इच्छा जताई। उसके बाद विकास कुमार भी ब्लड बैंक पहुंचा लेकिन उसका रक्त ग्रुप मैच नहीं कर सका। रात्रि का समय होने के कारण मधु के स्वजन निराश हो गए थे लेकिन कुतवनचक निवासी ऋषभ सदर अस्पताल में खून देकर महिला की जान बचाने में कामयाब हुआ। आधी रात यह घटना जहानाबाद जैसे शहर के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। महिला के स्वजनों और सदर अस्पताल के डॉक्टरों के चेहरे पर रक्तवीर ऋषभ ने मुस्कान ला दिया।
मुकदमे के अनुसंधान में लाएं और तेजी यह भी पढ़ें
----------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार