अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

थाना परिसर में गुरुवार को होली को लेकर शांति समिति बैठक हुई।  एसडीओ मंजीत कुमार ने कहा कि  किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।  9 मार्च को होलिका दहन व 10 को होली मनाने का निर्णय लिया गया। एसडीपीओ हरिश शर्मा ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी। 
#img#होली में शांति व्यवस्था को लेकर लिए गए फैसले रघुनाथपुर। थाना परिसर में बुधवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष मुबारक अली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शांति व्यवस्था को लेकर फैसले लिए गए। तय हुआ कि होली में हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। अंचल निरीक्षक महावीर मांझी, पुअनि मिथलेश कुमार सिंह, मुखिया गोवर्द्धन बैठा, अजित कुमार सिंह, रामनिवास तिवारी, सरपंच शकुंतला देवी, रविन्द्र सिंह, कन्हैया प्रसाद, रविशंकर सिंह, मनन बिन, राजेश बैठा, जमीर हसन, देवेन्द्र प्रसाद नोनिया व अजय प्रताप सिंह थे।
होली में डीजे बजाने पर होगी प्राथमिकी  आंदर। थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज व बीडीओ सुलेखा कुमारी की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष व बीडीओ ने लोगों को समझाते हुए कहा कि होली में कोई भी डीजे नहीं बजायेगा नहीं तो डीजे मालिक व डीजे बजानेवाले पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंगठन के जिलाध्यक्ष शेषनाथ द्विवेदी टिंकू,  विभूतिशरण सिंह, रामाशंकर भगत, मुन्ना कुमार ठाकुर, दीप यादव, तेजप्रताप सिंह, मिथलेश यादव, कुंजबिहारी सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, मुन्ना प्रसाद व जावेद अंसारी थे।
होली को लेकर शान्ति समिति की बैठक गुठनी। थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रमुख कमोद नारायण सिंह ने की। होली व होलिका दहन को सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। कहा गया कि हुड़दंग व अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। होली में फुहड़ गीत, डीजे, हुड़दंग व  किसी तरह की शरारत करने पर कार्रवाई की जायेगी। बीडीओ धीरज कुमार दुबे, सीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष मनोरजन कुमार, उप प्रमुख रविन्द्र पासवान, संजय मिश्रा, दिलीप गुप्ता, सुबाष ठाकुर, अंगद मिश्रा व एएसआई राजेश कुमार थे।
हसनपुरा में शांति समिति की बैठक हसनपुरा। होली को लेकर एमएचनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ डॉ. दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, हामिद रजा उर्फ डब्लू खान, मोतीलाल प्रसाद, अनंत साहनी, पिंटू खान, शम्भू यादव, कृष्णा शेखर जयसवाल, वृजानंद शर्मा, हसनैन खान, वीरेंद्र सिंह, मनोज यादव, अनिल सिंह, छोटेलाल साह, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, गोपाल साह, रंधा साह, शत्रुघ्न   चौहान, जगलाल यादव व निर्मला देवी थे।

अन्य समाचार