गोदाम में लगी आग, कूलर, फ्रिज व एलईडी जलकर राख

शहर के बाइपास रोड में श्याम ट्रेडर्स की गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 50 लाख से अधिक का नुकसान संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के नया बाजार पचना रोड निवासी श्याम वर्मा के बाइपास रोड स्थित गोदाम में मंगलवार की रात करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे गोदाम में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। गोदाम में एलईडी टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा, सबमर्सेबुल, गोदरेज आलमीरा आदि सामानों का भंडारण था। श्याम वर्मा की नया बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है। बाइपास रोड स्थित अपने आवासीय मकान के निचले तल को गोदाम बना रखा है। गोदाम के अंदर रखी एलईडी टीवी सेट व अन्य सामान जलने लगे तो तेज आवाज सुन स्थानीय मोहल्ले के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि गोदाम में प्रवेश करना खतरा भरा था। सूचना पर अल सुबह दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। गोदाम के अंदर लगी आग को बुझाने के लिए गोदाम के एक छोर की दीवार को तोड़कर उसी रास्ते पानी की बौछार की गई। काफी मशक्कत के बाद जब आग की लपटें शांत हुई तो स्थानीय लोगों के सहयोग से गोदाम से कुछ बचे सामान को बाहर निकाला गया। बुधवार की सुबह तक आग पर किसी तरह काबू पाया गया। अगलगी में दर्जनों की संख्या सीलिग और स्टैंड पंखा, कूलर, गोदरेज आलमीरा, एलईडी टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। अनुमान के अनुसार 50 लाख से अधिक के सामान जलकर राख हो गए।

थोड़ा कष्ट झेलें रेलखंड के यात्री, दो अप्रैल के बाद मिलेंगे कई तोहफे, चलेगी निरस्त ट्रेनें : महाप्रबंधक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार