छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच को लगाया गया शिविर

गोपालगंज : भोरे प्रखंड मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इस दौरान सौ छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें 92 छात्राओं में सामान्य बीमारियों के लक्षण पाए गए। आठ छात्राएं श्रवण बाधित रोग से ग्रसित मिली। इन छात्रों को आवश्यक दवाइयां दी गईं। इस संबंध में चलंत चिकित्सा दल के चिकित्सक डॉ. रवि कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में छात्र व छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलंत चिकत्सा दल गठित किया गया है। चलंत चिकित्सा दल ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय भोरे में छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच किया। शिविर में डॉ. रवि कुमार, डॉ. छेदी बैठा, डॉ. दिलशाद आलम, फार्मासिस्ट दिलीप तिवारी, प्रमोद पांडेय,विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह, वार्डन संध्या कुमारी सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

अब बाजारों में रंग बिखेर रहे अबीर व गुलाल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार