70 मतदान केंद्रों पर 18 मार्च को डाले जाएंगे वोट

गोपालगंज : आगामी 18 मार्च को 13 पदों के लिए होने वाले पंचायत उपचुनाव के दौरान 350 मतदान कर्मियों को तैनात किया जाएगा। मतदान इवीएम से सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा। मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी चौकसी रहेगी। प्रशासनिक स्तर पर 70 बूथ पर होने वाले इस चुनाव के दौरान 45 गश्ती दल दंडाधिकारी के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी। चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 13 सीटों के लिए हो रहे पंचायत उपचुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। चुनाव के दौरान प्रत्येक बूथ पर एसआई स्तर के अधिकारियों के अलावा जवानों को तैनात किया जाएगा। चुनाव के दौरान मतदान कार्य के लिए 350 कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मतदान के पूर्व सभी कर्मियों को तीन चरण में मतदान को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। अलावा इसके गश्ती दल दंडाधिकारी के रूप में तैनात किए जाने वाले रिजर्व सहित सभी 50 पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जल्द प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश जारी किया है। पंचायत उप चुनाव को लेकर 17 मार्च को सभी मतदान कर्मी मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान करेंगे। मतदान संपन्न होने के बाद ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए उसी दिन मतगणना की जाएगी। जबकि मुखिया के एक, सरपंच के एक तथा पंचायत समिति के चार पदों के लिए 20 मार्च को मतों की गणना संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगी।
अब बाजारों में रंग बिखेर रहे अबीर व गुलाल यह भी पढ़ें
इनसेट
कहां होंगे कितने बूथ पर होगा चुनाव
प्रखंड का नाम मतदान केंद्र की संख्या
मांझा 11
बरौली 16
सिधवलिया 01
बैकुंठपुर 13
थावे 14
कुचायकोट 02
भोरे 13
कुल 70
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार