लखनऊ-कोलकता होली स्पेशल ट्रेन

होली में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ से कोलकता के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लखनऊ से पांच व आठ मार्च को रात 11.55 को खुलकर अगले दिन सुबह 9.48 में सासाराम पहुंचेगी। उसी प्रकार कोलकता से छह व नौ मार्च को 11.55 में खुलकर अगले दिन सुबह में 9.10 में सासाराम पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव गया व डीडीयू रेलवे स्टेशन के बीच सिर्फ सासाराम में सुनिश्चित की गई है। 24 कोच के साथ चलने वाली विशेष ट्रेन में एसी व थ्री टीयर तीन-तीन व स्लीपर व सामान्य श्रेणी के आठ-आठ व दो ब्रेक भान शामिल है। स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से यात्रियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताते चले कि जिले से काफी संख्या में लोग कोलकता, धनबाद, लखनऊ समेत अन्य शहरों में कमाने जाते हैं। जिनका त्योहार में घर को लौटना होता है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार