15 आपूर्ति पदाधिकारियों से किया गया जवाब तलब

मधुबनी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पोर्टेबिलिटी राशन कार्डों की संख्या काफी अधिक रहने पर जिले के 15 प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारियों से जवाब तलब किया है। जिन प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसमें अंधराठाढ़ी, बासोपट्टी, बेनीपट्टी, बिस्फी, घोघरडीहा, जयनगर, झंझारपुर, लदनियां, खुटौना, लौकही, मधेपुर, मधवापुर, पंडौल, फुलपरास एवं राजनगर प्रखंडों प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शामिल हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारियों ने उक्त प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी पोर्टेबिलिटी राशन कार्डो की संख्या काफी अधिक क्यों है? इसके क्या कारण है? क्यों नहीं उक्त कार्य में लापरवाही बरतने एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने के लिए उनके विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभाग को अनुशंसा भेज दी जाए?

मदनपुर मुखिया की भरी सभा में पिटाई यह भी पढ़ें
वहीं डीएसओ ने हर हाल में पीओएस मशीन के माध्यम से ही खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने-कराने का निर्देश दिया है। हालांकि, ई-पीओएस के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के क्रम में पाया कि अंधराठाढ़ी, बासोपट्टी, बेनीपट्टी, झंझारपुर, लखनौर एवं मधेपुर प्रखंडों में 75 फीसद खाद्यान्न का वितरण नहीं कराया गया है। जबकि खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि विभाग द्वारा आठ मार्च निर्धारित की गई है। खाद्यान्न वितरण कार्य को गंभीरता से नहीं लेने एवं इस कार्य का नियमित पर्यवेक्षण नहीं किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने अंधराठाढ़ी, बासोपट्टी, बेनीपट्टी, झंझारपुर, लखनौर एवं मधेपुर प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारियों को कड़ा पत्र जारी किया है। उक्त निर्धारित तिथि तक पॉश के माध्यम से शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले डीलरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। अन्यथा संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ही दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार