कुपोषित बच्चों की हुई जांच

संसू., पीरी बाजार (लखीसराय) : शुक्रवार को कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत के सहमालपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 164 पर चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉक्टर रहमतुल्ला आलम ने कुपोषित बच्चों सहित अन्य बच्चों की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने उपस्थित महिलाओं को अपने बच्चों को निरोग रखने के लिए समय पर टीका लगवाने, सही खानपान देने एवं साफ-सफाई आदि की सलाह दी। उन्होंने कुपोषण से ग्रसित बच्चों को जिले के एनआरसी केंद्र पर भेजने की सलाह दी। साथ ही कोरोना वायरस के बचाव के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी। मौके पर नर्स सविता कुमारी, आशा रीना कुमारी, सेविका श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थीं।

रोजगार मेले में 188 अभ्यर्थियों को सीधी भर्ती का मिला प्रस्ताव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार