होली मे हुडदंग करने वालों पर रहेगी पैनी नजर



स्थानीय ।थाना परिसर मे शुक्रवार को होली को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक की गई ।अध्यक्षता बीडीओ मोहम्मद असलम ने किया। बैठक मे सभी उपस्थित लोगो ने होली में विधि व्यवस्था के लिए प्रशासन का भरपुर सहयोग देने का भरोसा दिया। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने कहा कि होली मे हुडदंग मचाने वालो पर विशेष नजर रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि एक दूसरे गांव के लोग बनाठी लेकर न जाय जिससे मारपीट की संभावना ज्यादा हो जाती है। शराब बेचने व पीने वालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। सादे लिबास मे बाजार सहित सभी जगहो पर पुलिस रहेगी। मौके पर जिला पार्षद शकिल अहमद, उप प्रमुख तेज प्रताप सिंह, सीओ सूरजेश्वर श्रीवास्तव, मुखिया अरविद कुमार सिंह, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुशील मिश्रा, दामोदरनाथ सिंह, जगनारायण प्रसाद गुप्ता, सनौवर राइन, बिरेन्द्र लाल, गोपाल पाण्डेय, रमेश सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार