वाहन चेकिंग में आठ हजार हजार जुर्माना वसूला

पूर्णिया। कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को सघन वाहन जाच अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में पूर्णिया कटिहार मुख्य सड़क मार्ग के मुफस्सिल थाना के समीप वाहनों की जांच की गई। इस दौरान फॉल्ट वाहन चालकों से आठ हजार हजार रूपये जुर्माना चालान वसूला गया। थानाध्यक्ष ने वाहन चालक को हेलमेट निश्चित रूप से पहनने की हिदायत भी दी। वाहन चेकिंग के दौरान आस पास के चौक चौराहों पर चालको में हड़कंप मचा रहा। चालक कागजात हेलमेट रहने के बावजूद थाने के आगे से होकर गुजरना मुनासिब नहीं समझ रहे थे। वाहन चेकिंग के दौड़ान मुख्य रूप से हेलमेट, इनसोरेन्स व ड्राइविंग लासेन्स की जांच की जा रही थी। थानाध्यक्ष मदन कुमार ने वाहन चालकों से ट्रिपल लोडिंग गाड़ी नहीं चलाने, शराब पी कर गाड़ी ने चलाने तथा हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का कागजात साथ रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुफस्सिल थाना के अमरेश कुमार, अजित कुमार दास, मधुसूदन मंडल, बरमेश्वर सिंह मनोज कुमार मिश्र, सहित महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद थे ।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार