होली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त

होली को लेकर जहां आमलोगों में उत्साह है वहीं लोगों के इस उत्साह में कोई खलल न हो इसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा की ²ष्टि से जिले प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। जिले के 184 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उनके साथ पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। पूर्व में जिन स्थानों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई है वहां प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा है। साथ ही किसी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों को तत्काल चिह्नित कर गिरफ्तारी करने का निर्देश जिला प्रशासन की तरफ से सभी थानों को दिया गया है। दोनों अनुमंडल भभुआ व मोहनियां के एसडीएम को यह निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ न जमा होने दे। साथ ही इस दौरान दोनों अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू कर विधि व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेंगे। यदि किसी के द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिला प्रशासन की तरफ से जारी निर्देश में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होकर यह सुनिश्चित कर लें कि उनके साथ संबद्ध पुलिस बल मौजूद हैं कि नहीं। यदि पुलिस उपलब्ध नहीं है तो उसकी सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को दें। जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की गई है जिसका नंबर 06189-222233 है। जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में भूमि सुधार उप समाहर्ता एहसान अहमद को प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा थाना स्तर पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष भ्रमणशील रह कर शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। जिले के संपूर्ण विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में एडीएम अपर समाहर्ता रहेंगे। इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्ती अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है। विभागों को अपनी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश

योजना से कार्य नहीं होने की डीएम से शिकायत यह भी पढ़ें
होली पर्व में जिला प्रशासन के स्तर से विद्युत, पीएचइडी व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को अपनी-अपनी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। सीएस को सभी अस्पतालों में चिकित्सकों व कर्मियों को उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही एक एंबुलेंस, चिकित्सक को पर्याप्त कर्मियों के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति रहेगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार