छठ मेला में आम भागीदारी के लिए बैठक में हुई चर्चा

देव प्रखंड उपप्रमुख मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक बहुउद्देशीय भवन देव परिसर में हुई। संचालन सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने किया। इसमें सामाजिक संगठन सामाजिक कार्यकर्ता त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सहित देव बीडीओ अमरेश मिश्रा, थाना अध्यक्ष शेखर सौरव ने अपनी-अपनी राय रखी। बैठक डीएम सौरभ जोरवार के निर्देश पर देव प्रखंड में लगने वाले साल में दो छठ मेला में आम भागीदारी के नियत से बुलाई गई। प्रखंड उप प्रमुख मनीष कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मेला मीटिग औरंगाबाद में कुछ चुनिदा लोगों के बीच होता रहा। बार-बार मांग करने के बावजूद भी मेला मीटिग और महोत्सव मीटिग से आम लोगों को दूर ही रखा गया। डीएम से आग्रह करने पर उन्होंने तुरंत बीडीओ को निर्देशित किया कि एक बैठक स्थानीय लोगों का लें और जो सुझाव आते हैं। उसकी रिपोर्ट मुझे सौंपे। बैठक में सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए जिसमें तमाम तरह की समस्याएं आईं। आवागमन से लेकर आवासन की समस्याएं निहित है। बीडीओ ने सभी सुझावों को बिदुवार डीएम तक भेजने का आश्वासन दिया। बैठक में देव मुखिया उमा देवी, पंचायत समिति के सदस्य सुधीर सिंह, उपेंद्र यादव, दीपक कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, सूर्य नारायण इंटर कॉलेज के प्रिसिपल अरविद कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, दिलीप गुप्ता, पिटू, साहिल, निरंजन, स्वर्णकार न्यास समिति के सचिव कृष्णा चौधरी, पूर्व मुखिया नन्दकिशोर मेहता व शिवपूजन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

पहले सेमीफाइनल में रफीगंज बना विजेता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार