शिक्षक हड़ताल के चलते स्कूलों में लटके ताले

जासं, सहरसा: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को 20वें दिन भी जारी रहा। सभी विद्यालयों में पूर्णत: ताला लगा रहा। जिससे सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना, पठन-पाठन कार्य, शैक्षणिक कार्य एवं गैर शैक्षणिक कार्य प्रभावित रहा। समिति द्वारा आंदोलन को गति देने के लिए 9 मार्च को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन का हड़ताली शिक्षकों द्वारा होलिका दहन किया जाएगा। वहीं इस बार हड़ताली शिक्षकों ने सरकारी दमन के खिलाफ वेदना स्वरूप होली नहीं मनाएंगे। 13 मार्च से 20 मार्च तक अपनी मांगों के समर्थन में और सरकार की नीतियों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और नुक्कड़ सभा आयोजित होगा। 23 मार्च को पटना में शिक्षा बचाओ- बिहार बचाओ सम्मेलन किया जाएगा। जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक नुनुमणि सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री अगर आप संवेदनशील है तो शिक्षकों के साथ सम्मानपूर्वक वार्ता कर शिक्षा एवं शिक्षक हित में समुचित निर्णय लें। बैठक में अध्यक्ष मंडल रविश कुमार सिंह, प्रमोद झा सहित प्रवीण कुमार, बुद्धदेव पासवान, अमीन अकबर, सुखदेव मंडल, विकास भारती, प्रदीप झा आदि मौजूद थे।

बिजली चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार