होली में हुडदंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई



पुलिस ने होली में हुड़दंग मचाने वालों को अगाह किया है। कहा है कि वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। व्हाटएप के जरिए सूर्यपुरा पुलिस ने एक संदेश जारी करते हुए कोरोना वायरस को ले लोगों से भीड़ भाड़ से बचने की सलाह दी है। कहा है कि होली में प्राकृतिक रंगों का ही इस्तेमाल करें। कृत्रिम व बनावटी रंग आपके त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है। चेहरे पर रंगों के प्रयोग से बचे। आपसी भाईचारा के इस त्योहार को अपनों के बीच खुशियां बांट कर मनाए ताकि समाज मे एकता व समरसता बनी रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लोग खास कर युवा वर्ग वैसा कार्य न करें, जिससे किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचे। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगने की बात बताते हुए कहा कि अश्लील गानो का प्रयोग न करे। वही देश मे कोरोना वायरस फैलने की मिल रही शिकायतों को देखते हुए लोगों को भीड़ भाड़ से बचने के प्रति सजग किया है। कहा कि बाइकर्स ग्रुप एवं उच्चको पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार