रक्तदान शिविर एवं नाट्य महोत्सव आयोजित करेगी अकस



रोहतास। सांस्कृतिक संचेतना का प्रतिनिधि मंच एवं जिले की चर्चित संस्था अभिनव कला संगम अप्रैल में रक्तदान शिविर तथा जून में एक दिवसीय नाट्य महोत्सव का आयोजन करेगी। इसे लेकर रविवार को ड्रीम हाउस डालमियानगर में अकस के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम की तैयारी पर विचार विमर्श हुआ।
संस्था के अध्यक्ष प्रो. रणधीर सिंहा व महासचिव कौशल कुशवाहा ने बताया कि बैठक में संस्था के सदस्यों ने यह निर्णय किया गया है कि अप्रैल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि पिछले वर्ष संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर ने कइयों की जिदगी बचाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई है। संस्था दिसंबर महीने में नाट्य समारोह के साथ-साथ सालों भर कई कार्यक्रम आयोजित करती रही है। पिछले वर्ष से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो काफी सफल रहा है। इसे देखते हुए इस वर्ष पुन: अप्रैल माह में रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था के कार्यालय ड्रीम हाउस डालमियानगर में किया जाएगा। संयोजक आशुतोष कुमार श्रीवास्तव व रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि जून में नाट्य महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें देश के चुनिदा नाटक संस्थाएं भाग लेंगी। नाटक का प्रदर्शन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। समस्त सदस्यों ने पुरानी कमेटी को ही इस वर्ष भी एक बार फिर संस्थाहित में कार्य करने की जिम्मेदारी दी है। बैठक में सचिव कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष नीरज, मीडिया प्रभारी इंद्रकुमार बाघा, शशि श्रीवास्तव, संजय यादव, कुंदन सिंह, कृष्णा यादव, अशोक साह, शंभू प्रसाद समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर सदस्यों ने होली मिलन समारोह के सफल आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले रामकृष्ण शर्मा उर्फ बड़कू भैया को बुके देकर सम्मानित किया।
होली में हुडदंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार