ऑनलाइन कर्ज लेने में गंवाया पांच लाख रुपये

जहानाबाद : थाना क्षेत्र के कोरमा गांव निवासी प्रमोद कुमार से धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपये ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राथमिकी में आरोप है कि कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड से लोन ले रहा था। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत लोन तो नहीं मिला उलटे केनरा बैंक और पीएनबी से पांच लाख रुपये मंगा लिया गया। इस तरह से पूरे पैसे की ठगी कर ली गई। मेरे द्वारा यह पैसा व्याज पर लिया गया था। इस मामले में रोहित कुमार तथा पुष्पेंदु कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
सम्मानित की गई महिलाएं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार