सदर अस्पताल में डॉक्टर अधिक, नर्स कम

अरवल : जिले के सदर अस्पताल में चिकित्सकों का 10 पद रिक्त है। यहां सृजित पद 30 है लेकिन कार्यरत मात्र 20 चिकित्सक हैं। गरीबों को सरकारी अस्पताल में समुचित इलाज का प्रबंध नहीं होने के कारण निजी क्लिनिक में जाने की विवशता है। यह आरोप कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने श्री कृष्णा आश्रम में संवाददाता सम्मेलन में लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सदर अस्पताल एवं प्रखंड स्तरीय अस्पताल कोरियम का निरीक्षण किया गया था। दोनों अस्पतालों में कुप्रबंधन का आरोप लगाया। सदर अस्पताल में 30 चिकित्सकों के विरुद्ध 20 चिकित्सक ही पदस्थापित हैं। जहां 50 नर्सो की जरूतर है वहां मात्र 13 पदस्थापित हैं। बच्चा वार्ड में एक भी चिकित्सक और नर्स की तैनाती नही की गई है। सीटी स्कैन और एमआरआइ सेवा उपलब्ध नहीं है। अल्ट्रासाउंड वर्षो से बंद पड़ा है । चिकित्सकों के द्वारा लिखी गयी दवाएं अस्पताल में सुलभ नहीं होता। एंबुलेंस को ठेका से संचालित रहने के मरीजों को परेशान होना पड़ता है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, शेजाम खां ,भरत लाल भारद्वाज ,जयजीत शर्मा, नंद कुमार राम, मुमताज खां तथा बेंकटेश शर्मा के अलावा अन्य लोग शामिल थे ।
भगवान भरोसे संचालित हो रहे सरकारी अस्पताल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार