दुकानदार: बहन जी मैं आपको कई दिनों से देख रहा हूँ, मजेदार चुटकुले

संता को गाने का बहुत शौक था, लेकिन उसकी आवाज बहुत बुरी थी।

होली के दिन भांग पीकर वह अपनी उसी फटी हुई आवाज में
जोर-जोर से गाना गाने लगा -
महबूबा, महबूबा गाना गाते हुए वह भांग के नशे में नाले में जा गिरा
फिर नाले से उसकी आवाज आई - मैं डूबा, मैं डूबा।
रिश्तेदार - बेटा खीर लोगे या हलवा?
पप्पू - क्यों घर में कटोरी एक ही है क्या?
रिश्तेदार - नहीं तो...
पप्पू - तो फिर दोनों लाइए.
साली जीजा से - अगर मैं आपके गालों को चूम लूं तो आप क्या करोगे ?
जीजा - निर्मल बाबा के पास जाऊँगा ।
साली - क्यों ?
जीजा - निर्मल बाबा को बताने , कृपा आनी शुरू हो गयी है ।
एक औरत बालकनी से फिसलकर..
नीचे कचरे के डिब्बे में गिरी।
ये देखकर पास बैठा टीपू जिम्मी से बोला :
"फेंकने वाला.. कुछ ज्यादा ही शौकीन लगता है,
वर्ना ये तो.. अभी 5-6 साल और चल सकती थी "
जिम्मी का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया।
दुकानदार - बहन जी मैं आपको कई दिनों से देख रहा हूँ,
आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों?
पिंकी - ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते...!!!
दुकानदार बेहोश.

अन्य समाचार