शराब मामले में सब्जी दुकानदार गिरफ्तार, विरोध में नारेबाजी

सिवान । थाना क्षेत्र के चनचौरा बाजार समीप डीबी में होली के दिन मंगलवार को सब्जी दुकानदार जगलाल चौधरी को पुलिस ने शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जगलाल के घर के पीछे से 5 लीटर देसी शराब को बरामद किया। इससे आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर बरौली-मांझी मुख्य पथ को घंटों जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में लगातार शराब का धंधा हो रहा है, हालांकि यहां के स्थानीय पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। दोषी को गिरफ्तारी के बजाय पुलिस निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है। मामले में थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क पर जो ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे उसी में से किसी की सूचना के बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी जहां जगलाल चौधरी के घर के पीछे से पुलिस ने 180 एमएल के 230 बोतल विदेशी शराब तथा 5 लीटर देसी शराब बरामद किया। शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जगलाल चौधरी को बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

मौसम बिगड़ने से किसानों को सताने लगा फसल नुकसान का डर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार