मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल

संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल) : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने अपनी सात सूत्री मांगों को ले बुधवार को 24 वें दिन भी बीआरसी मरौना स्थित बेलही के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना के माध्यम से सरकार का विरोध किया। धरना की अध्यक्षता उमेश कुमार यादव एवं मंच संचालन आशाराम साहू ने किया। प्रखंड संयोजक बिहारी मंडल ने कहा कि जब तक सरकार शिक्षकों की सभी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हड़ताल और धरना जारी रहेगा। मौके पर रामबालक यादव, रामकृष्ण मंडल, कुणाल पटेल, सूर्य नारायण यादव, निर्मल कुमार, दयानंद सरस्वती, पारस कुमार, देवेंद्र कुमार, मो. निजामुद्दीन, बीरेंद्र साह, मो. परवेज आलम, हरिनारायण मंडल, देवनारायण राम, अरुण कुमार, अरविद कुमार, दशरथ कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थीं।

नागरिकता संशोधन के खिलाफ प्रतिरोध सभा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार