अलग-अलग वाहनदुर्घटना में दो की मौत, पांच घायल

पूर्णिया। बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सरसी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा पाच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में किया जा रहा है। स्थानीय थाना अंतर्गत कचहरी बलवा पेट्रोल पंप होकर चंपानगर जाने वाली सड़क पर पुराना ईट भट्ठा के समीप स्कॉर्पियो एवं ऑटो के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में ऑटो पर सवार सभी आठ व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें सरसी पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सुभाष कुमार यादव (30) की मृत्यु अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद हो गई। मृतक अररिया जिला के भरगामा थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गोठ उत्तर गाव के निवासी परमानंद यादव का पुत्र हैं। इनके अतिरिक्त इस हादसे में सावित्री देवी (50), रीता कुमारी (30) जो संबंध में मा और बेटी है के अतिरिक्त उमेश मल्लाह (40) तथा उनकी पत्‍‌नी मुन्नी देवी (35) गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज सदर अस्पताल पूर्णिया में चल रहा है। घटना के संबंध में सरसी थाना के एएसआइ बीरेंद्र कवि ने बताया कि घटना में मृत हुए व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र में हुई दूसरी सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक राजकुमार साह (32) है जो खुश्कीबाग अब्दुल्ला नगर निवासी शेखर प्रसाद साह का पुत्र हैं। वह मंगलवार की संध्या करीब 5:30 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर स्टेट हाईवे 77 के रास्ते होली मनाने अपनी ससुराल सहरसा जा रहा था। रास्ते में रघुनाथपुर मोड़ के समीप उनका बाइक असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया। जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई। जिन्हें स्थानीय लोगों की सूचना पर सरसी पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया ले गयी जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

होली का जश्न मनाने के दौरान गोली मारकर हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार