नागरिकता संशोधन के खिलाफ प्रतिरोध सभा

संवाद सूत्र, जदिया (सुपौल): उच्च विद्यालय जदिया के प्रांगण में सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर के विरोध में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता प्रो. खालिद अहमद, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने कहा कि इस काला कानून के कारण आज हमारे देश पर संकट की घड़ी मंडरा रही है। जब हमारे देश में 10 वर्षो में जनगणना का प्रावधान है तो यह नागरिकता कानून क्यों। वहीं सभा में उपस्थित अतिथि वलिउद्दीन रहमानी ने कहा कि तीन तलाक, धारा 370 तथा राम मंदिर के फैसले पर हम चुप रहे, कितु मुल्क के संविधान को बदलना बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज हम आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रहे है। कहा कि आज बात होनी चाहिए बेरोजगारी की, शिक्षा की कितु ये बात करते है एनआरसी की। ये सरकार गरीबी हटाना नहीं बल्कि गरीबी छुपाने का काम कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन पूर्व जीप सदस्य श्याम यादव ने किया। इसके पूर्व जहूर आलम, जेनेलाल मेहता, विपिन यादव, कुर्सिद हयात, कामायनी स्वामी, जेड ए मौजाहिद, फैजान सर्वर, महेंद्र नारायण सरदार, विनय कुमार केनेडी आदि ने भी सभा को संबोधित किया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार