रामपुर में तेंदुआ ने किया हमला, आधा दर्जन ग्रामीण घायल

गोपालगंज : गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप एक तेंदुए ने हमला कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए तथा तेंदुए की तलाश शुरू की। लेकिन कुछ ही देर बाद तेंदुआ आसपास के खेतों में कहीं गुम हो गया। घटना की सूचना के बद वन विभाग की टीम व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तेंदुआ की खोज में सर्च अभियान प्रारंभ हुआ। लेकिन तेंदुआ के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। उधर घायल लोगों को इलाज के लिए राजापुर बाजार स्थित निजी चिकित्सको के यहां ले जाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट भेज दिया गया।


जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब पांच बजे रामपुर गांव के अरविद खटीक की पत्नी सनमाती देवी खेतों में सब्जी तोड़ने के लिए गई। इसी बीच सब्जी के खेत में छुप कर बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। घायल सनमाती देवी ने जब शोर मचाना शुरू किया तो तमाम ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुंचे, और तेंदुए को घेरने की कोशिश करने लगे। इस दौरान एक-एक कर तेंदुआ ग्रामीणों पर हमला करता रहा और देखते-देखते आधा दर्जन लोगों को लहूलुहान कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए राजापुर स्थित विभिन्न निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले जाया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही गांव के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना के बाद कुचायकोट के बीडीओ दीपचंद जोशी एवं गोपालपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार समेत तमाम पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान तेंदुए की खोज के लिए अभियान चलाया गया। लेकिन अंधेरा होने के चलते तेंदुआ की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इस बीच जिला प्रशासन ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। मंगलवार की दोपहर बाद फारेस्ट रेंजर आर के गुप्ता के नेतृत्व में बेतिया से 10 सदस्यों की एक टीम जाल व पिजरा के अलावा अन्यसामान के साथ मौके पर पहुंची। इस टीम ने आसपास के खेतों में तेंदुए की तलाश शुरू की। पर तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिल सका। तेंदुए की उपस्थिति की खबर के बाद रामपुर, पट्टी चक्कर गोपी, सपहां, बनियाछापर आदि गांव में पूरे दिन दहशत का माहौल बना रहा और अधिकांश लोग घरों में छूपने को मजबूर रहे। तेंदुआ के हमले में घायल हुए लोगों में रामपुर गांव के दीनानाथ साह ,कयामुद्दीन अंसारी ,लालचंद यादव, महेश यादव तथा छबीला प्रसाद शामिल है। बुधवार की सुबह भी वन विभाग के कर्मी और स्थानीय ग्रामीण तेंदुए की तलाश में आसपास के खेतों में खाक छानते रहे। लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिल सका। समाचार लिखे जाने तक तेंदुए की तलाश जारी थी। तेंदुए के गांव के आसपास होने की खबर के बाद मंगलवार को ग्रामीण पूरे दिन परेशान रहे तथा गांव में अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार