फैजुल्लाहपुर में पुलिस ने ग्रामीणों को पीटा, प्रदर्शन

गोपालगंज : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव में मंगलवार को सड़क के किनारे बैठे कुछ लोगों की पुलिस कर्मियों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करया। जहां घायलों की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिसकर्मियों के द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में ग्रमीण अचानक उग्र हो गए तथा सड़क को जामकर घंटों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नारेबाजी भी करते रहे।

दहेज में सोने की चेन के लिए महिला की गला दबाकर हत्या यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि फैजुल्लाहपुर गांव निवासी विनोद लाल श्रीवास्तव की दुकान के समीप कुछ लोग मंगलवार की दोपहर बैठे कर एक दूसरे को गुलाल लगा रहे थे। इसी बीच मौके पर पहुंची बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने लाठी-डंडे से दुकान के समीप बैठे लोगों की पिटाई शुरु कर दी। इस घटना में दुकान पर बैठे कुछ विनोद लाल श्रीवास्तव व अशोक सिंह जख्मी हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों कोदोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भर्ती घायल अशोक सिंह व विनोद लाल श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने बिना किसी कारण के उनके साथ मारपीट की। उधर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों से मारपीट की सूचना मिलने के बाद गांव के लोग जिला पार्षद विजय बहादूर यादव के नेतृत्व में सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने फोन पर ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जिसके बाद सड़क जाम कर रहे ग्रामीण शांत हुए। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई। उन्होंने बताया कि फैजुल्लाहपुर गांव में शराब की खरीद ब्रिकी करने की सूचना के बाद पुलिस वहां छापेमारी करने के लिए पहुंची। इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वाले कुछ लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार