आंदर में आपसी विवाद में 16 घायल

थाना क्षेत्र में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर अलग-अलग गांव में हुई मारपीट में 16 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है। 
#img#मिली जानकारी के अनुसार मारपीट का कारण कहीं अबीर गुलाल लगाने को लेकर, कहीं जमीन के विवाद को लेकर, कहीं शराब पीकर मारपीट तो कहीं शराब पीकर बाइक से गिरने से हुआ। इसमें आंदर थाना के गडार गांव निवासी दीपक चौबे, सोनू चौबे, शिबू चौबे, संदेश चौबे, शुभम चौबे, जबकि पंचबरवा गांव निवासी सुगांति देवी, आंदर गांव निवासी राजू साह, जयजोर गांव निवासी प्रभावती देवी, गोठी गांव निवासी शैल देवी, काशी यादव, भोला यादव, तियाय गांव निवासी वीर तिवारी, दुर्गावती देवी, मदेशीलापुर गांव निवासी दीपक यादव आपसी मारपीट में घायल हो गए। वही बाइक चलाने के दौरान आंदर थाना के हाता हकमा निवासी राहुल कुमार बाइक से गिरकर घायल हो गए हैं। जबकि रांची निवासी महादेव उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
ब्रह्मटोला व यादव टोला के बीच जमकर मारपीट थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के ब्रह्मटोला व यादव टोला के बीच शाम को जोगीरा गाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें बलिराम साह के पुत्र जग्गु साह व शिवजी यादव के पुत्र भरत यादव के बीच  कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पुराने रंजिश को लेकर मारपीट हुई। विवाद में एक पक्ष के लोगों ने ब्रह्मटोला के बलिराम साह की पिटाई कर दी। जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर एसडीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बीडीओ अशोक कुमार, मुखिया सीताराम पासवान, अरविंद श्रीवास्तव ने पहुंच मामले को सुलझा  दोनों पक्षो को समझा कर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद था जो सुलझा दिया गया। 

अन्य समाचार