सदर प्रखंड के 32 जगहों पर नल जल योजना का कार्य अपूर्ण

पेज दो की लीड का इंसेट- एसटीवाई 14 की संशोधित फाइल

-  कुल 66 योजनाओं में से 34 का कार्य पूरा
- कार्य पूरा होने वाले गांवों के कई घरों में अब भी नहीं मिल रहा पानी
संवाद सहयोगी, भभुआ: सदर प्रखंड में नल जल योजना की स्थिति ठीक नहीं है। सदर प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत 65 वार्डों में नल जल योजना का काम वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की ओर से कराया जा रहा हैं। जिसमें से कुल 66 योजनाएं खुली हुई हैं। 66 योजनाओं में से लगभग 34 योजना पूर्ण हो चुकी है। जबकि 32 योजनाएं अभी भी अपूर्ण हैं। पूर्ण हो चुके कार्यों में कई जगहों पर भी अभी समस्या है। जिसमें पानी नहीं पहुंचना, टंकी में छिद्र आदि कई मामले हैं। अभी नींबी गांव में पिछले दो सालों में मात्र स्ट्रक्चर खड़ा हुआ है। ना तो नल जल का कोई काम हुआ और ना ही लोगों को पानी मिलना सुनिश्चित हुआ। वहीं दूसरी ओर मनिहारी पंचायत के खनांव गांव में ही पिछले छह महीने से वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों के बीच नल जल योजना को लेकर ठनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना के कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। वहीं लोगों के घरों तक पानी भी नहीं पहुंच रहा है। कई जगहों पर पाइप टूट गया है। वहीं कई जगहों पर नल ही गायब हो गया है। जबकि वार्ड सदस्य का कहना है कि इसमें सोची समझी साजिश है। जिसमें वार्ड सदस्य को फंसाने का काम किया जा रहा है। मामला प्रखंड कार्यालय के बाद अब जिला लोक शिकायत में भी चल रहा है। लेकिन अभी तक इस मामले का निदान नहीं हो सका। सदर प्रखंड के 22 पंचायतों में से पांच पंचायत में ही वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति काम करा रही है । जबकि 17 पंचायतों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग यानी कि पीएचइडी काम करा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डुमरैठ में एक तीन व नौ वार्ड में, मनिहारी में 1, 8, 9, 10, 12, 14, मींव सुखारीपुर में  3, 4, 6, 7, 8, 10, 12, 14 मोकरी में 1, 2, 5, 6, 7, 8, 9 जबकि रुईंयां में  1, 3, 4, 8, 9  वार्डों में काम चल रहा है।  काम चल रहे वार्ड में काम को पूर्ण करने के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने पूर्व में 20 मार्च तक कहा था। लेकिन संभवत: 20 मार्च तक कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। अब देखना होगा कि इस पर क्या विभागीय कार्रवाई होती है। जबकि बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग की ओर से 30 मार्च तक नल जल के सभी कार्य को पूर्ण कराने के लिए कहा गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार