अगलगी में तीन लाख की संपत्ति जलकर राख

सिवान । सिवान- छपरा मुख्य पथ पर सटे दारौंदा निवासी आमिर अंसारी के घर में बुधवार की शाम आग लगने से 60 हजार नकदी, कपड़ा, गहने, मुर्गी, अनाज सहित तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि आमिर अंसारी के घर से धुंआ देख लोग दौड़े। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते सब कुछ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय अग्निशमन विभाग को दी। कुछ देर के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

जदयू कार्यकर्ताओं ने दी प्रदेश प्रवक्ता कौशिक को श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार आमिर अंसारी किसी कार्य का ले 60 हजार रुपये लोन था और उन रुपयों को घर में रखा था। लेकिन अगलगी की घटना में नकदी सहित करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित ने इसकी सूचना सीओ पारसनाथ राय को दी है। सीओ ने हल्का कर्मचारी से जांच कर सहयोग कराने का आश्वासन दिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार