पंचायत उप चुनाव को प्रशिक्षित किए गए मतदान कर्मी

गोपालगंज : आगामी 18 मार्च को 13 पदों के लिए होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को इवीएम प्राप्त करने के बाद उसे खोलने, मॉक पोलिग कराने तथा उसे सील करने के तौर तरीके के अलावा कई अन्य बातों की विस्तृत जानकारी दी गई।

शहर के अंबेडकर भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन पदाधिकारियों के अलावा प्रथम पोलिग पदाधिकारी, द्वितीय पोलिग पदाधिकारी व तृतीय पोलिग पदाधिकारी को उनके कार्य के बारे में बताया। इस दौरान मतदान कर्मियों को बूथ पर पहुंचने के बाद उन्हें इवीएम प्राप्त करने से लेकर मतदान के तौर तरीकों के बारे में भी बताया गया। दो पाली में आयोजित प्रथम चरण के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर अली शेर, जितेंद्र पाण्डेय तथा मोहीउद्दीन असरफ के अलावा कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मतदान कर्मियों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण 14 मार्च को दिया जाएगा। जबकि गश्ती दल दंडाधिकारी का प्रशिक्षण शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित कौशल विकास केंद्र में दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दी गई पोषण की जानकारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार