डेढ़ सौ से अधिक हड़ताली शिक्षकों पर प्राथमिकी का निर्देश

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ फिर नई कार्रवाई शुरू की गई है। इस बार हाई स्कूलों के डेढ़ सौ से अधिक हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ थानों में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई है। जानकारी देते हुए डीईओ नंदकिशोर राम ने बताया जिला के सभी बीईओ को लिखित निर्देश आदेश देकर इन शिक्षकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। जिन शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है उन्हें मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच में परीक्षक बनाया गया था, मगर इन शिक्षकों ने कॉपी जांच केंद्रों पर अपना योगदान नहीं दिया है। इन शिक्षकों को 7 मार्च तक योगदान करने का मौका दिया गया था। कॉपियों की जांच 5 मार्च से ही चल रही है। कॉपी जांच के लिए जिला में दो केंद्र बनाए गए हैं। इस्लामियां हाई स्कूल तथा ग‌र्ल्स हाई स्कूल। इन दोनों केंद्रों पर कॉपी जांच के लिए बिहार बोर्ड ने जिला के विभिन्न हाई स्कूलों के 313 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया है। इसमें से मात्र 117 शिक्षकों ने अपना योगदान दिया है। ग‌र्ल्स हाई स्कूल पर 97 तथा इस्लामियां हाई स्कूल पर 56 शिक्षक कॉपियों की जांच में लगे हैं। दोनों केंद्रों पर योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इन शिक्षकों को निलंबित करने की भी कार्रवाई शुरू की जायेगी। बताया गया इसके पहले इंटर की कॉपी की जांच से अलग रहने वाले 41 शिक्षकों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। इधर इन कार्रवाइयों से बेफिक्र हड़ताली शिक्षकों ने गुरुवार को भी डीईओ कार्यालय के समीप अपना धरना जारी रखा। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा शिक्षक 25 फरवरी से ही बेमियादी हड़ताल पर हैं। हड़ताल की वजह से शिक्षक कॉपी जांच से अलग है। कहा इस तरह की दंडात्मक कार्रवाई करके सरकार शिक्षकों की एकता को नहीं तोड़ सकती है।
पॉस मशीन को राशन दुकानों पर लगाये जा रहे ऐंटीना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार