बिहार मे आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर रोक, पटना में कोरोना ने अधिकारियों की निंद हराम कर रखी है।

13 Mar, 2020 09:00 AM | Saroj Kumar 415

बिहार राज्य सरकार ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बिहार में आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है. बिहार के लगभग डेढ़ लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. बिहार में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ लगभग 75,00,000 से ज्यादा बच्चे संबंधित हैं और उन्हें इन केंद्रों पर भोजन दिया जाता है. लेकिन कोरोना के खतरे ने फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर रोक लगा दी है.



कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे ने राजधानी पटना में सब की नींद उड़ा दी है. आलम यह है कि पटना के बड़े अधिकारी रात भर चैन की नींद नहीं सो पाए. पटना के डीएम कुमार रवि ने दिनभर कोरोनावायरस को लेकर अधिकारियों के साथ रणनीति पर चर्चा की तो वही डीएमआधी रात के वक्त तक पटना के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पर फीडबैक लेते रहे



वही पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी रात के वक्त एक्टिव दिखे. उपेंद्र शर्मा ने पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के अलावे अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों का निरीक्षण किया. एसएसपी ने पटना महावीर मंदिर प्रबंधन को भीड़ के मद्देनजर एहतियात बरतने को लेकर निर्देश भी दिए.


 

अन्य समाचार