मारपीट के आरोपित को इलाज के बाद भेजा गया जेल

थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा के एक कपड़ा व्यवसायी से होली के दिन रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। बता दें कि होली के दिन ग्राम हाटा निवासी राजकिशोर केसरी के पुत्र अमन केसरी एवं नंदकिशोर केसरी के पुत्र मनीष केसरी दुकान में कार्यरत अमांव गांव के कर्मी को घर पहुंचाने गए। वापसी के दौरान ग्राम अमांव निवासी मोनू सिंह पिता अशोक सिंह के द्वारा दोनों युवकों को रुकवा कर पैसे की मांग की जाने लगी। नहीं देने की स्थिति में मारपीट की गई। इसी मामले में अमन केसरी के द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोनु सिंह को काफी दूरी तक दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के समय मोनू सिंह चोटिल हुआ था। जिसका इलाज कराया गया। इलाज के बाद दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मोनू सिंह को जेल भेज दिया गया।

सड़क दुर्घटना में सात घायल, एक रेफर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार