सरकारी व निजी स्कूलों में 31 तक प्रारंभिक कक्षाएं स्थगित

सिवान । बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने पत्र जारी कर राज्य भर के सरकारी व निजी स्कूलों में कोरोना वायरस से बचाव के उद्देश्य से वर्ग एक से लेकर आठ तक की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने जारी पत्र में यह भी कहा है कि 16 से 19 मार्च की अवधि में सरकारी स्कूलों में अध्यनरत वर्ग पांच से आठ तथा शेष कक्षाओं का 20 से 30 मार्च के बीच वार्षिक मूल्यांकन करने का आदेश दिया गया था। यह अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। उन्होंने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश दिया है। उनके आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने भी सभी बीईओ व हेडमास्टरों को आदेश जारी कर दिया है। वार्षिक मूल्यांकन पर लगा कोरोना का ग्रहण

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिता, हाई अलर्ट जारी यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस के चलते विभागीय निर्देश पर 31 मार्च तक कक्षाएं स्थगित कर दी गई। इसका असर छात्रों के वार्षिक मूल्यांकन पर भी पड़ा है। इसके चलते जिले के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले करीब साढ़े तीन लाख बच्चों की वार्षिक परीक्षा अब देर से होगी। नए पाठ्यक्रम में परीक्षा व रिजल्ट देर से आने से विलंब हो सकती है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार