नोवेल कोरोना वायरस को ले स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट

कोरोना वायरस को ले जिले के स्वास्थ्य महकमा को हाई अलर्ट किया गया है। सभी चिकित्सकों व कर्मियों की छुट्टियां भी रद कर दी गई है। पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स, एन-95 मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि इस रोग से बचाव के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सजग वतैयार है। वहीं डीएम पंकज दीक्षित ने भी कोरोना वायरस के बारे में सतर्कता अभियान चलाने के लिए सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक कराने का निर्देश दिया है। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था से जुड़े सभी सदस्य, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जाएगा।
ईश्वरचंद विद्यासागर स्कूल में उमंग 20-20 आयोजित यह भी पढ़ें
जिला स्तर पर गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है। ऐसे बरतें सावधानी:
-खांसने, छींकने के समय मुंह पर रुमाल रखें या कपड़ा से ढंक लें
- बार-बार हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह सा़फ करें
- खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
-जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं व खुले में ना थूकें
-यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं
- उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में भी बताएं
-कोई बीमार व्यक्ति या खांस या छींक रहा हो तो कम से कम दो मीटर की दूरी बनाएं
-संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
-ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुई हो
-हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं पांच सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित
-हाथ सा़फ रखें
-चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
-नियमित रूप से बुखार की जांच करें
-भीड़ में जाने से बचें
-गंदे हाथों से चेहरा न छुएं
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार