साफ-सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं : कार्यपालक पदाधिकारी

- शुक्रवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेने नगर परिषद कार्यालय पहुंचे थे कार्यपालक पदाधिकारी

- कार्यालय से अनुपस्थित मिले एक नगर परिषद कर्मी, 15 सफाई कर्मी एवं दो जमादार से स्पष्टीकरण
संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सुबह सात बजे नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचे कार्यपालक पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय के एक नगर परिषद कर्मी, 15 सफाई कर्मी एवं दो जमादार को अनुपस्थित पाया। बिना किसी सूचना व आवेदन के गायब कर्मियों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। कार्यालय निरीक्षण के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने पूरे शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहरवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह से संकल्पित है। शहर में साफ-सफाई को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगा। अनुपस्थित कर्मियों से मांगे गए स्पष्टीकरण को लेकर पूछे जाने पर, उन्होंने बताया कि बिना बताए गायब मिले कर्मियों से जबाव मांगा गया है संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर इन सभी के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी। साथ ही कहा कि शहर का भ्रमण कर सफाई कार्यो का जायजा लिया गया है। जहां कही कमियां पाई गई है, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आम जनों से भी यह अपील की है कि घरों के कूड़े-कचरे को यत्र तत्र ना फेंके। सब्जी एवं फल विक्रेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सड़े गले सब्जी और फल को सड़क पर ना फेंके अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार