भीड़भाड़ में जाने से करें परहेज

- कोरोना संक्रमण से बचाव में भीड़-भाड़ में जाने से बचने की सलाह

- पंचायतों मे विशेष ग्रामसभा व बिहार दिवस कार्यक्रम भी स्थगित
जागरण संवाददाता, छपरा : कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जिले में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं कोचिग संस्थानो में पठन-पाठन 31 मार्च तक स्थगित कर गया है। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सिनेमा घर, म्यूजियम, पार्क आदि भी बंद रहेंगे। वहीं 15 मार्च से आयोजित होने वाली विशेष ग्रामसभा और बिहार दिवस कार्यक्रम भी स्थगित रहेगा।
बिहार के मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग में प्राप्त निर्देश के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने यह आदेश जारी किया है। डीएम ने कहा है कि लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में यह बहुत कारगर साबित होगा। डीएम ने बताया कि स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, लेकिन अध्यापकों को विद्यालय कार्य से विद्यालय में उपस्थित रहना है। आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, लेकिन केंद्र में आनेवाले बच्चों के पोषाहार के समतुल्य राशि उनके अभिभावकों को सेविका और सहायिका के माध्यम से उनके घर पहुंचाया जाएगा। विद्यालयों में मिड डे मील से लाभन्वित हो रहे बच्चों के खाते में 31 मार्च तक की समतुल्य राशि भी भेजी जाएगी। डीएम ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद के आयोजन भी नहीं कराए जाएं। सामुदायिक भवन, टाउन हॉल एवं अन्य सार्वजनिक भवनों की बुकिग नहीं होगी। पंचायत स्तरीय सभी कर्मी चाहे वह कृषि, मनरेगा, जीविका से जुडे़ हों बिल्कुल चौकन्ना रहेंगे और बाहर से आने वाले लोगों के बारे में सूचना उपलब्ध कराएंगे। थाना अलर्ट मोड में रहेगा ओर चौकीदारों के माध्यम से इन सब चीजों पर नजर रखेंगे। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चलता रहेगा। मुख्य सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई है। डीएम ने सिविल सर्जन को अस्पतालों में सभी दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा कर लेने तथा जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में डीआइजी विजय कुमार वर्मा, एसपी हरकिशोर राय, सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा आदि उपस्थित थे। ऐसे बरतें सावधानी
फसल अवशेष प्रबंधन रबी फसल की कटाई के समय करें सुनिश्चित: संयुक्त निदेशक यह भी पढ़ें
-खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें
- विभिन्न कच्चे पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
- अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब उन्हें पकाते एवं खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
-छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें
इन बातों का रखें ख्याल
- जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं। खुले में ना थूकें
- यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
- यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
- संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
- ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
- हाथ धोये बिना अपनी आंखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं
पांच सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित
-हाथ सा़फ रखें
- चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
-नियमित रूप से बुखार की जांच करें
- भीड़ में जाने से बचें
- गंदे हाथों से चेहरा न छुएं
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार