कोरोना वायरस से लोगों में भय, बायोमेट्रिक हाजिरी पर लगे रोक

अररिया। देश मे कोरोना वायरस के आतंक को देखते हुए जिले के लोगों में भी इस वायरस को लेकर भय का माहौल है। इस वायरस के आतंक से जिले के सरकारी महाविद्यालय में संचालित बायोमेट्रिक सिस्टम से बनने वाली हाजरी पर भी ग्रहण लग सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय अंतर्गत अररिया कॉलेज अररिया और फारबिसगंज स्थित फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के शिक्षक अब कोरोना वायरस के भय के कारण बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी नहीं बनाना चाहते और बहुत जल्द ही शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर बायमेट्रिक सिस्टम से हाजरी बनाने के आदेश को तत्काल स्थगित करने की मांग करेगा और मैनुअल हाजरी बनाने का मांग पत्र कुलपति को सौंपेगा। इस संबंध अररिया कॉलेज अररिया के प्रधानाचार्य मो. रऊफ ने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षक अभी तो बायोमेट्रिक सिस्टम से ही हाजरी बना रहे है। मगर अधिकांश शिक्षक अब इससे हिचकिचाने लगे है। प्रधानाचार्य ने बताया कि जब केंद्र सरकार द्वारा इस सम्बंध में आदेश जारी किया जा चुका है तो विश्वविद्यालय स्तर से भी आदेश निर्गत कर तत्काल बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी को स्थगित किया जाना चाहिए और इसके बदले तत्काल मैनुअल हाजरी की ही अनुमति देनी चाहिए। बहुत जल्द ही महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय को भेजा जायेगा और बायोमेट्रिक हाजरी को तत्काल स्थगित किये जाने की मांग की जायेगी। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश के उपरांत जिला अंतर्गत सभी महाविद्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजरी को अनिवार्य किया गया था। मगर पूरे देश में करोना वायरस के आतंक के बाद और फिगर से इस वायरस के फैलने को लेकर जिले के शिक्षक आतंकित नजर आ रहे है। और बायोमेट्रिक से इस वायरस से संक्रमित होने का भय उन्हें सत्ता रहा है।
कोरोना वायरस को लेकर सीमा पर विशेष चौकसी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार