कोरोना वायरस को ले फिलहाल स्थगित हुआ पंचायत उपचुनाव

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना वायरस के खतरा को देखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत 18 मार्च को होने वाले मतदान को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इसको लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत महेंद्र कुमार ने सभी संबंधित प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा जारी निर्देश का हवाला देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत जिले में रिक्त पड़े पदों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नाम निर्देशन, संवीक्षा, चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ-साथ अन्य तैयारी पूरी कर ली गई थी। अब मात्र मतदान एवं मतगणना कार्य कराया जाना शेष था। लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस के खतरा को देखते हुए मतदान की घोषित तिथि को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि मतदाता मतदान केंद्र पर सामूहिक रूप में एकत्र होकर मतदान करेंगे। वर्तमान परिपेक्ष्य में मतदाताओं को एकत्रित होना कोरोना वायरस की तीव्रता को रोके जाने के प्रयास को बाधा उत्पन्न हो सकती है। ऐसी स्थिति में 18 मार्च को होने वाले मतदान को अगले आदेश तक स्थगित की जाती है, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

पार्टी की सफलता कार्यकर्ताओं के पराक्रम का नतीजा: भूपेंद्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार