कोरोना वायरस के कारण 18 को होने वाला उपचुनाव स्थगित

नवादा। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत जिले में होने वाले मतदान को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। वोटिग के लिए नई तिथि का निर्धारण बाद में किया जाएगा। नवादा सदर, कौआकोल, नारदीगंज, अकबरपुर आदि प्रखंडों में उपचुनाव के तहत विभिन्न पदों के लिए 18 मार्च को मतदान होना था।

नवादा में जिला परिषद पश्चिमी के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। अकबरपुर में माखर पंचायत में मुखिया तथा बड़ैल पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान होना था। इसी प्रकार कौआकोल प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के रिक्त तीन सीटों पर मतदान होना था। कौआकोल के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ऐहतियात के तौर पर राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अगले आदेश तक उपचुनाव को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि प्रखंड के कौआकोल पंचायत की वार्ड संख्या-12 और 13 तथा देवनगढ़ पंचायत की वार्ड -17 के रिक्त वार्ड सदस्य पद के लिए 18 मार्च को उपचुनाव कराया जाना था।
अकबरपुर में मरीजों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार