करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन हेरीटेज का जीएम ने किया उद्घाटन

संवाद सहयोगी, जमालपुर(मुंगेर): जमालपुर आगमन के दौरान जीएम सुनीत कुमार शर्मा ने शनिवार को करोड़ों की लागत से निर्मित हेरिटेज का उद्घाटन किया। हेरिटेज का अवलोकन व कारखाना की गुणवत्ता को देखकर जीएम सुनीत कुमार गदगद दिखे और यहां के रेल अधिकारियों मुख्य रूप से मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय के नेतृत्व में हो रहे गुणवत्तापूर्ण कार्य की प्रशंसा की। हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद जीएम कारखाने के तमाम श्रमिक संगठनों व रेल अधिकारियों के साथ बैठक कर कारखाना की उन्नति प्रगति को लेकर रणनीति तैयार की। इसके बाद जीएम इरमी व रेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक इरमी एसके याग्निक, सीएमई आरएस. घोषाल, डीआरएम यतेंद्र कुमार, सीएमडी केसी साहू, सीपीआरओ निखिल चक्रवर्ती, रेल आइजी एएन मिश्रा, कमांडेंट एफसी लोबो, सहायक सुरक्षा आयुक्त एके कुल्लू, डिप्टी प्रेम प्रकाश के अलावा कारखाना के तमाम अधिकारी, श्रमिक संगठन के नेतागण मौजूद थे।

बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत, नौवागढ़ी-पाटम पथ पर चलना हुआ मुश्किल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार