पंचायत भवन पर ग्रामीणों ने पर्यवेक्षिका के खिलाफ किया प्रदर्शन

गोपालगंज : बैकुंठपुर प्रखंड की खैरा आजम पंचायत के वार्ड संख्या 12 में आंगनवाड़ी सहायिका की बहाली में धांधली करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पंचायत भवन के समीप पर्यवेक्षिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि बाल विकास परियोजना विभाग ने वार्ड संख्या 12 में सहायिका के बहाली के लिए आम सभा आयोजित कराने के लिए तीन मार्च की तिथि किया था। लेकिन आम सभा में सहायिका की बहाली नहीं हो सगी। आम सभा में ग्रामीणों ने आवेदिका सलेया खातून के प्रमाण पत्र में दर्ज आयु पर सवाल उठाते हुए उनके प्रमाण पत्र जांच करने का मांग किया था। सभा में ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सलेया खातून के प्रमाण पत्र में जो आयु दर्ज है, उस उम्र के उनके बच्चे होंगे। जिसके बाद सभा को स्थगित कर दिया गया। लेकिन इसके बाद फिर आम सभा की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना आमसभा आयोजित किए पर्यवेक्षिका पुनीता कुमारी ने सहायिका के पद पर सलेया खातून का चयन कर लिया। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया। इस संबंध में पर्यवेक्षिका से संपर्क करने पर उनके मोबाइल फोन का स्वीच ऑफ मिला। प्रदर्शन करने वालों में उप मुखिया श्यामनारायण सिंह, भोला राम, अली सैयद, सिपाही महतो, रामप्रवेश राम, नीतू देवी, लालझरी कुंवर, हिरामती देवी, रीना देवी, जगपति देवी, शिवबचन राम, सरस्वती देवी, आसमां कुंवर, मोहम्मद अली अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर शिक्षकों ने दिया धरना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार